Shami Plant: घर में क्यों लगाना चाहिए शमी का पौधा, जानें दिशा से लेकर फायदे तक सटीक जानकारी
Zee News Desk
Sep 03, 2023
Great Importance of Trees and Plants
ज्योतिष शास्त्र और वास्तु में पेड़ पौधों का बहुत महत्व दिया गया है.
Happiness and Prosperity
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है, इसके अलावा ऐसा पौधा भी है जो घर में सुख समृद्धि के साथ-साथ पैसों की तंगी को दूर करता है.
Beloved of Lord Shiva and Lord Shani
यह पौधा भगवान शिव और शनिदेव का प्रिय माना जाता है.
आइए जानते हैं इस पौधे के हैरान कर देने वाले फायदे.
Blessings at Home
शमी का पौधा लगाने से घर में बरकत आती है, पैसों की तंगी भी दूर होती है और साथ ही यह शनि के प्रकोप से बचाने में भी मदद करता है.
Saturn's Sadesati and Dhaiya
इन जातकों को शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चाल का सामना करना पड़ रहा है. अपने घर में यह पौधा जरूर लगाना चाहिए.
Beloved of Bholenath
शमी का पौधा भोलेनाथ का काफी प्रिय माना जाता है, इसलिए इसे घर में लगाने से दुख दर्द दूर होते हैं और इसे शनिवार को लगाना बेहद ही सुख माना जाता है.
Plant in South or East Direction
शमी का पौधा लगाते समय साफ मिट्टी का प्रयोग जरूर करें. शमी के पौधे को सही दिशा में लगाना बेहद जरूरी होता है. इसे घर के अंदर नहीं लगना चाहिए या तो छत पर दक्षिण दिशा में रखें, धूप ना मिले तो इसे पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं.
Economic Condition
घर के मुख्य द्वार पर शमी का पौधा लगाने और दीपक जलाकर पूजा करने से आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है.
Trouble in Marriage
45 दिनों तक रोजाना शाम को शमी के पौधे के पास घी का दीपक जलाने से विवाह में आ रही किसी भी तरीके की परेशानियां दूर होती है.