Shardiya Navratri 2023: कलश पर नारियल स्थापना करने से घर में आएगी खुशहाली! संतना को हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

कलश स्थापना-

नवरात्रि के दिनों में कलश स्थापना का विशेष महत्व है. तो वहीं, कुछ लोग कलश पर नारियल रखने का सही तरीका नहीं जानते हैं.

तो चलिए जानते हैं कि कलश पर नारियल रखने के नियम क्या हैं.

नारियल रखने का नियम-

नवरात्रि के पहले दिन कलश पर नारियल रखने के कुछ विशेष नियमों को बनाया गया है और इनका पालन विधि-विधान के साथ करने से घर में खुशहाली आती है.

नरियल रखने के मुख्य दिशा-

कलश पर नारियल रखते वक्त ध्यान रहे कि इसका मुंह व्यक्ति के सामने रहे.

नारियल पर कलावा बांधें-

ज्योतिष के अनुसार, नवरात्रि पर कलश स्थापना करते वक्त नारियल पर कलावा जरूर बांधें. इसी के साथ कलश पर आम या फिर अशोक के पत्ते भी बांधें.

कलश में ये चीजें डालें-

नवरात्रि में कलश में गंगा जल और सिक्का जरूर डालें. इसके बाद कलश के ऊपर नारियल रख दें.

नारियल स्थापना के लाभ-

नवरात्रि पर सही नियमों के साथ कलश पर नारियल की स्थापना करने से शुभ लाभ प्राप्त होते हैं. ऐसे करने से घर में सुख, समृद्धि का वास होता है.

नकारात्मक ऊर्जा होती है दूर-

अगर आप नवरात्रि के दिनों में घर में माता के स्थान पर कलश की स्थापना करते हैं तो घर से नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर हो जाती है.

संतान के लिए है शुभ-

अगर आप नवरात्रि के दिनों में कलश के साथ नारियल की स्थापना करते हैं तो संतान का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है और जीवन में हमेशा सफलता मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story