Homemade room freshener: घर पर ही ऐसे बनाए रूम फ्रेशनर महक उठेगा आपका कमरा

Zee News Desk
Oct 14, 2023

Room freshener

घर को सुंदर बनाने और सुगंधीत महकने के लिए लोग रूम फ्रशनर का इस्तेमाल करते हैं.

Price of room freshener

मार्केट मिलने वाले रूम फ्रेशनर काफी महंगे मिलते हैं.

Homemade room freshener

लेकिन क्या आपको पता है कुछ नेचुरल चीजों को मिलाकर होममेड रूम फ्रेशनर बनाया जा सकता है.

Rose water

गुलाब के फूल को पानी में उबालकर ठंडा कर लें और बोतल में भरकर अपने पूरे घर में स्प्रे करें आपका घर सुगंधीत महकने लगेगा.

Essential oil

एसेंशियल ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें घर का हर कोना महक उठेगा.

Cloves

दालचीनी, लौंग को पानी में उबाल लें और ठंडा कर लें फीर बोतल में भरकर घर के कोने- कोने में स्प्रे करें.

Camphora room freshener

पानी में कपूर को उबालें, इसके भाप से आपका पूरा घर महक उठेगा.

Lemon room freshener

नींबू और संतरे के छिलके को पानी में उबालें, ठंडा होने के बाद इसको छान लें और घर में इस्तेमाल करें.

Room freshener making tips

ऐसे बनाए आसान तरीके से रूम फ्रेशनर आपका घर का हर कोना मिनटों में महक उठेगा.

VIEW ALL

Read Next Story