Shardiya Navratri 2023: हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें तिथि, मुहूर्त और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Nikita Chauhan
Sep 20, 2023

शारदीय नवरात्रि-

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करना परंपरा है. ज्योतिश के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है.

मां दुर्गा के नौ रूप-

शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री देवी की विधि-विधान के साथ पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

ऐसा करने से व्यक्ति हर कष्ट दूर हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, क्या है पूजा का समय और क्या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त...

इस दिन से शुरू नवरात्रि-

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, 2023 रविवार से शुरू हो रहे हैं और 23 अक्टूबर, 2023 मंगलवार को समाप्त होगी.

इसके बाद 24 अक्टूबर को विजयादशमी या दशहरा का पर्व देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

तिथि आरंभ-

14 अक्टूबर 2023, शनिवार को रात 11 बजकर 24 मिनट से

तिथि समापन-

15 अक्टूबर, रविवार को देर रात 12 बजकर 32 मिनट पर समाप्त

कलश स्थापना का मुहूर्त-

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करना शुभ माना जाता है. इसलिए 15 अक्टूबर 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक कलश स्थापना करना लाभकारी माना जाएगा.

पारण शुभ मुहूर्त-

24 अक्टूबर, 2023 मंगलवार के दिन

नवरात्रि पारण का समय:- सुबह 06 बजकर 27 मिनट के बाद

इस पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा-

ज्योतिष के अनुसार, इस बार नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा धरती पर वास करती है. इस मौके पर किसी वाहन पर सवार होकर आती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story