Jyotish shastra:घर में कबूतर का आना शुभ या अशुभ, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

Zee News Desk
Sep 08, 2023

pigeon

घर में कई बार आपने देखा होगा कि पक्षी अपना घोंसला बना लेते है.

pigeon nest

शकुन शास्त्र में बताया गया है कि कबूतर माता लक्ष्मी के भक्त होते हैं और इनको शुभ माना जाता है.

Sanatan Dharma

लेकिन क्या आपको पता है यह कई बार असुभ संकेत भी देते हैं. आइए जानते हैं कबूतर से जुड़े शुभ या अशुभ संकेत.

Shakun sastrav

शकुन शास्त्र में बताया गया है कि जब कबूतर अपना घोंसला बिना बनाए आता है तो ये शुभ संकेत है. इसलिए इनके घर में आने पर दाना जरूर खिलाएं.

Jyotish shastra

ज्योतिष शास्त्र में भी बाताया गया है कि कबूतरों को दाना खिलाने से आपकी कुंडली में गुरु और बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और कबूतरों के घर में आने से सकारात्मक ऊर्जा आगमन होता है.

pigeon nest in home

भले ही शकुन शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में कबूतर को शुभ बताया गया है लेकिन घर में इसके घोसले बनाने को शुभ नहीं माना जाता है.

Vastu Tips for Home

ऐसा माना जाता है कि कबूतर का घर में घोसला बनाना दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है.

Astrology News

वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया कि अगर कबूतर दिन के प्रथम प्रहर में गुटर गूं करें तो इसका मतलब है कि आपको लाभ की प्राप्ती होने वाली है.

Vastu Upay

लेकिन चौथे पहर में आपको कबूतर की गुटर गूं सुनाई दे तो इसका मतलब है कि किसी कार्य में आपको हानि पहुंचे वाली है.

Subh sanket

कबूतर अगर आपके बाहर जाते समय अचानक से दाईं ओर से उड़कर जाए तो यह आपके लिए शुभ संकेत नहीं होता है.

vastu rules

कबूतर का सर के ऊपर से ऊड़कर जाना आपको जीवन के हर कष्ट को दूर होने का संकेत देता है.

VIEW ALL

Read Next Story