Mobile Alert

फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. बिना फोन के हम अपना एक मिनट भी इमैजिन नहीं कर सकते हैं.

Prince Kumar
Sep 16, 2023

Mobile reels

यहां तक कि हम टॉयलेट में भी जाते हैं तो फोन को अपने साथ लेकर जाते हैं और रिल्स देखते हैं.

Mobile reels side effect

अगर आप हमेशा फोन टॉयलेट में बैठकर रिल्स देखते हैं तो सावधान हो जाएं. आपकी ये गलती आपको नपुंसक भी बना सकती है.

Diseases

आप अपनी इस गलती के कारण बीमारियों का शिकार हो सकते हैं . इससे आपके डीएनए पर भी असर हो सकता है और आप नपुंसक का भी शिकार हो सकते हैं.

Germs and bacteria in toilet

आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि टॉयलेट में खतरनाक जर्म्स और बैक्टीरिया पनपते हैं. जब आप टॉयलेट में फोन का यूज करते हैं तो ये जर्म्स आपके फोन पर चिपक जाते हैं.

Urine infection

अगर टॉयलेट में फोन का यूज करने के बाद आप अपना फोन क्लिन नहीं करते हैं तो आपके पेट में दर्द और यूरिन इंफेक्शन हो सकता है.

Illness

आप टॉयलेट में बैठकर कम से कम आधा घंटा फोन तो चला लेते हैं अपने हाथ भी धो लेते हैं लेकिन बाहर आकर फोन नहीं धोते हैं. इसपर चिपके बैक्टीरिया आपके फोन से घर में किचन में फैलते हैं जिससे आपको गंभीर बीमारी भी हो सकती है.

Mobile connected to wireless network

आपके बता दें कि अगर आप फोन को ज्यादा देर तक फोन को जेब में रखते हैं और फोन वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट है तो आपके शरीर को 10 गुना ज्यादा रेडिएशन का सामना करना पड़ सकता है.

Cancer

रेडिएशन से कैंसर होने के भी चांस रहते हैं. ये आपके डीएनए स्ट्रक्चर को भी बदल सकते हैं और इससे आप पर नपुंसक होने का खतरा बना रहता है.

Phone radiation

फोन के रेडिएशन से आपको दिल की बीमारी भी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story