Haritalika Teej 2023 Upay:हरतालिका तीज के इन उपायों से मिलेगा मनचाहे वर का आशीर्वाद
Divya Agnihotri
Sep 17, 2023
हरतालिका तीज 2023
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है, इस साल 18 सितंबर को ये व्रत रखा जाएगा.
व्रत का महत्व
इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और कुवांरी लड़कियां मनचाहे वर की कामना से व्रत रखती हैं. इस व्रत के प्रभाव से सभी की इच्छाएं पूरी होती हैं.
निर्जला व्रत
इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला और निराहार रहती हैं, अगले दिन पूजा करने के बाद ही इस व्रत को तोड़ा जाता है. इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है.
व्रत का प्रभाव
ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से माता पार्वती को भगवान भोलेनाथ पति के रूप में प्राप्त हुए.
पूजा मुहूर्त
हरतालिका तीज के दिन आप सुबह 6 बजे से रात 8 बजकर 24 मिनट तक भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की अराधना कर सकते हैं.
हरतालिका तीज के उपाय
इस व्रत के प्रभाव से विवाह में आने वाली सभी परेशानियां दूर होती हैं और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. साथ ही कुछ उपायों को आजमाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
हल्दी की गांठ
हरतालिका तीज के दिन हल्दी की 11 गांठ को लाल कपड़े में बांधकर माता पार्वती को अर्पित करने से अच्छा जीवनसाथी मिलता है.
नारियल का उपाय
तीज की पूजा करते हुए 5 नारियल सामने रखकर 'ओम श्री वर प्रदाय श्री नमः' मंत्र का जाप करने से जल्दी शादी के योग बनते हैं.
बेलपत्र का उपाय
अगर आपके दांपत्य जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं तो तीज के दिन बेलपत्र में ऊं लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें, ऐसा करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं.