SIM card shape: क्यों सीम कार्ड का एक कोना कटा होता है
Zee News Desk
Sep 29, 2023
SIM card shap
शुरूआती समय में सिम कार्ड का डिजाइन बहुत ही नॉर्मल और चौकोर होता था.
SIM card
सिम कार्ड एक ऐसी चीज है जिसके बिना मोबाइल यूज नहीं किया जा सकता है.
Mobile
आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता होगा. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है.
SIM card design
आपको बता दें कि सिम कार्ड पहले से ऐसा नहीं बनाया जाता था जिसमें की उसका एक कोना कटा हो.
SIM card design change
लेकिन इसके आकार में बदलाव कस्टमर्स की सुविधा को देखते हुए किया गया है.
Telecom company
वर्तमान समय में दुनियाभर में मौजूद टेलीकॉम कंपनियां इसी तरह से सिम कार्ड को बनाकर बेचती हैं.
SIM card cut
पहले के समय में सिम कार्ड के चौकोर आकार से कस्टमर्स को दिक्कत होती थी कि मोबाइल में सिम को किस तरह से लगाएं.
SIM card releted problem
कई लोगों को तो उल्टी और सीधी सिम में भी पहचान करने में समस्या होती थी.
SIM card facility
इसी कारण से टेलीकॉम कंपनियों ने लोगों की सुविधा अनुसार सिम के आकार में बदलाव किया और आज के समय में यही आकार सिम की पहचान बन गई है.
Mobile Sim Card
सिम में एक तरफ कट कर देने से कस्टमर्स को सिम लगाने या इसकी पहचान करने में काफी सुविधा होने लगी. अब सिम को लगाने में किसी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं होता है.