क्या छींक आने से बिगड़ सकते हैं आपके काम, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

Zee News Desk
Oct 13, 2023

The Respiratory System

दरअसल छींक आना सिंपल सी बात है. नाक या फिर किसी श्वसन तंत्र में किसी अवांछित पदार्थ के आने से छींक आ सकती है.

Infectious Disease

अगर आपको बार-बार छींक आ रही है तो इसका मतलब आपको संक्रामक रोग भी हो सकता है.

Fortunate

ऐसा माना जाता हैं कि काम करते समय छींक आ जाए तो इसे अशुभ माना जाता है. काम करते-करते दो बार छींक आना मंगल संकेत होता है.

Astrology

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक छींक आना अशुभ नहीं माना जाता है. लेकिन समय का ध्यान अवश्य रखना चाहिए.

poor or rich

एक रिपोर्ट के मुताबिक छींक आपको कंगाल या फिर धनवान बना सकती है. अगर आपके दांए हाथ की तरफ कोई छींक मारे तो धन से जुड़ी समस्या शुरू हो सकती है.

Before and After Sleep

सोने से पहले और फिर जागने के तुरंत बाद अगर छींक आ जाए तो यह अशुभ माना जाता है.

Bad Omen

नया सामान खरीदते समय या फिर नये घर में प्रवेश करते समय छींक आ जाए तो यह अपशकुन माना जाता है.

Clothes gift

अगर नए कपड़े पहनते समय अचानक छींक आ जाए तो आपको कहीं से नए कपड़े गिफ्ट मिलने वाले है.

Note

यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story