Dandiya event: नवरात्रि में डांडिया खेलने के लिए हो जाएं तैयार, दिल्ली की इन जगहों में होगा आयोजन.

Zee News Desk
Oct 13, 2023

Dandiya

इस नृत्य में कम से कम दो सदस्य होते हैं.इस नृत्य में 'डांडिया' का इस्तेमाल किया जाता है. डांडिया को आपस में टकराकर डांस किया जाता है

Events in Delhi

दिल्ली-एनसीआर में अगर आपको डांडिया का मजा लेना है तो हो जाइए तैयार इन जगहों पर आयोजन होगा.

Rajwada Palace

19 से 23 अक्टूबर तक राजवाड़ा पैलेस -बी 33, औद्योगिक क्षेत्र, जीटी करनाल रोड में डांडिया खेला जाएगा.

Dwarka

रेडिसन ब्लू होटल द्वारका में 22 अक्टूबर की शाम 7 से रात 12 बजे तक डिस्को डांडिया नाइट का आयोजन होगा.

Khanpur

20 से 24 अक्टूबर तक एमसीडी सामुदायिक केंद्र, खानपुर में आयोजन किया जाएगा.

Faridabad

19 से 24 अक्टूबर शाम 6 बजे के बाद एहसास पूजा ग्राउंड, सेक्टर -3 में होगा.

Gurugram

गुरुग्राम में 21 अक्टूबर शाम 4 बजे से यूनीवर्ल्ड गार्डन 1, सेक्टर 47 में डांडिया का आयोजन होगा.

Noida

नोएडा में स्टेडियम रोड, ई ब्लॉक, गौर सिटी 1, सेक्टर 4 और ग्रेटर नोएडा में 21 अक्टूबर शाम 5 बजे से होगा.

Dwarka Sector 21

द्वारका सेक्टर 21 के एक मॉल में 21 से 22 अक्टूबर को डांडिया किया जाएगा.

Vikaspuri

13 अक्टूबर को विकासपुरी में डांडिया विथ ढोल होगा.

Nehru park

नेहरू पार्क दिल्ली के एक क्लब में 14 अक्टूबर को डांडिया नाइट होगी.

VIEW ALL

Read Next Story