सनी ने सुनाया वो किस्सा, जब घर में 24 घंटे बंटती रह गई थी शराब

Oct 15, 2023

सनी देओल

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने काफी चीजें शेयर की हैं.

सनी देओल इंटरव्यू

सनी देओल ने इस इंटरव्यू में बताया कि हमारे घर का किचन 24 घंटे तक वर्किंग मोड में रहता है.

करण देओल की शादी

सनी ने इस दौरान जानकारी दी कि हाल ही उनके बेटे की शादी हुई थी.

बंटी थी शराब

उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके घर का ऐसा माहौल हो गया था जैसे शराब का नल हर वक्त खुला रहता है.

24सो घंटे बंटी थी शराब

उन्होंने बताया कि उनके बेटे करण की शादी में हर वक्त शराब बंटती रहती थी.

उन्होंने कहा वो खुद नहीं करते शराब का सेवन

हालांकि सनी ने कहा कि वो खुद शराब का सेवन नहीं करते हैं.

इंगलैंड में की थी ट्राई

उन्होंने कहा कि जब वो इंगलैंड गए थे तो उन्होंने ट्राई की थी, लेकिन शराब उन्हें कभी रास नहीं आई.

टेस्ट में होती है कड़वी

उन्होंने कहा कि ये बहुत ही कड़वी होती है. इससे सिर में दर्द भी हो जाती है.

दादी ने बनाया नियम

इसके साथ ही उन्होंने अपने घर के बारे में एक बात बताई.

हमेशा खुला रहता है किचन

उन्होंने बताया कि उनकी दादी के समय से ही उनके घर का ऐसा रिवाज है कि उनके घर का किचन 24 घंटे तक खुला रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story