Mosquito Repellent Plants: दिल्ली के डेंगू से बचाएंगे ये 5 पौधे

Zee News Desk
Sep 29, 2023

Monsoon diseases

गर्मियों का मौसम आते ही हमारे घरों में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. शाम होते मच्छरों की पूरी फौज आपके घर में अपना कब्जा जमा लेती है. इन मच्छरों के घर में घुसते ही आपका चैन और सुकून कहीं खो जाता है.

Market Products

वैसे तो हम मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए बाजार से कॉइल, मच्छर बत्ती और अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स को घर लाते हैं.

Mosquito Repellent Plants

इन प्रोडक्टस का इस्तेमाल करने से हमारे सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है औक मच्छर भी घर से दूर नहीं जाते हैं.

Mosquito Repellent Plants indoor

लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने घर से मच्छरों को भगाने के लिए नेचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Mosquito Repellent Plants name

आज हम आपको ऐसे 5 पौधों के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे बल्कि घर में मच्छरों को भी आने से रोकेंगे.

Lemongrass

घर से मच्छरों को दूर रखने के लिए आप अपने घर में लेमनग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इसकी अम्लीय गंध तो अच्छी होती है लेकिन ये मच्छरों को बिल्कुल पंसद नहीं होती है.

Lemongrass plant

इस पौधे के गंध से मच्छर परेशान और बेचैन हो जाते हैं और पौधे के आस-पास भी नहीं भटकते हैं.

Mint

पुदीना के तो कई अनगीनत फायदे हैं इसे खाया भी जाता है और शरीर पर लगाया भी जाता है. लेकिन मच्छरों के लिए यह किसी दवा से कम नहीं है. इस पौधे को घर में लगाने से मच्छर अपने आप घर से दूर रहेंगे.

Rosemary

आप घर में रोजमेरी के पौधे को भी लगा सकते हैं इस पौधे को नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट्स माना जाता है. इस फूल की खुशबू मच्छरों को बिल्कुल भी पंसद नहीं आती है.

Lavender

लैवेंडर की खुशबू लोगों को तो बहुत पसंद आती है लेकिन मच्छरों को ये पसंद नहीं आती है. इसके खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं.

Citronella

मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए आप अपने घर में सिट्रनेला के भी पौधे लगा सकते हैं. इस पौधे की खुशबू मच्छरों को घर में आने से रोकती है.

VIEW ALL

Read Next Story