इंसान को धनवान बनाती हैं ये बातें

Dec 19, 2023

Maa laxmi puja

धनवान बनने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा करना बेहद जरूरी माना जाता है.

Important things

मां लक्ष्मी का प्रसन्न करने के लिए घर के साथ-साथ खुद को भी साफ रखना बेहद जरूरी होत है.

Money

इन लोगों को कभी धन का अभाव नहीं होता है.

Money problem

दानी और उदार इंसान को कभी धन की कमी नहीं होता है. इसलिए अपने सामर्थ्य के अनुसार इंसान को दान करते रहना चाहिए.

Respect

जो लोग बुजुर्ग, महिलाओं की इज्जत करते हैं और जिन्हें पैसों का घमंड नहीं होता, उन लोगों को कभी पौसों की कमी नहीं होती है.

Stop unnecessary expenses

रात को कभी झूठे बर्तन किचन में न रखें, बेवजह के खर्चों पर रोक लगाएं और बीस्तर पर बैठकर खाने से बचें.

Blessings off maa laxmi

ऐसा करने वाले लोग हमेशा बने धनवान रहते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा इनपर हमेशा बनी रहती है.

Wearing clean

आपके रहन-सहन का आपके ग्रहों से खास संबंध रहता है. इसलिए साफ,धूले कपड़े पहने इससे आपका शुक्र बलवान होता है और आपको धन की कमी कभी नहीं होती है.

laziness

क्रोध, आलस और घमंड ये सभी इंसान को असफलता की राह पर ले जेता है. जो लोग इनसे दूरी बना लेते हैं उनको पैसों की कमी नहीं होती है.

Cow

जो लोग रोजाना गाय को रोटी खिलाते हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

VIEW ALL

Read Next Story