Delhi NCR के लोगों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किए जाएंगे तीन हाईवे
Deepak Yadav
Jul 21, 2024
Gurugram Metropolitan Development Authority
क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बेहतर कदम उठाते हुए नए एक्सप्रेसवे से तीन प्रमुख हाईवे को जोड़ने की अपनी योजना को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है.
National Capital
750 करोड़ रुपये की यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के परिवहन परिदृश्य को बदलने वाली है.
इस परियोजना के तहत दिल्ली-जयपुर एनएच 48, गुरुग्राम-अलवर 248, और गुरुग्राम-महरौली 148ए हाईवे को जोड़ा जाएगा.
इसके काम की शुरुआत होने की उम्मीद 2025 तक जताई जा रही है.
Delhi Mumbai Expressway
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे को एकीकृत करेगा, जो कि दिल्ली, फरीदाबाद, मेवात, मुंबई और गुजरात जाने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा.
Jam Free
इससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रा में कम समय लगने के साथ-साथ लोगों को जाम मुक्त यातायात करने में आसानी होगी.
Cloverleaf Interchange
वहीं इस क्लोवरलीफ इंटरचेंज से आठ नए सेक्टर को सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी. इनमें सेक्टर 69, 70, 71, 72, 74, 74ए, 75, और 75ए में प्रमुख जंक्शन बनाए जाएंगे.
service road
इस परियोजना के डिजाइन में मुख्य कैरिजवे के लिए दोनों तरफ ही तीन-तीन लेन और सर्विस रोड के लिए तीन-तीन लेन भी शामिल है.