आखिर मुगलों को भारत से खदेड़ने वाले हिंदू नहीं तो और कौन थे

Akanchha Singh
Jul 21, 2024

Mughal

भारत में मुगल वंश की नीव बाबर द्वारा रखी गई था.

Mughal kings

इतना ही नहीं मुगलों ने भारत पर काफी लंबे समय तक राज किया है

Humayun Babar

बता दें कि भारत में राज करने वाले हुमायूं बाबर के बेटे थे और अकबर बाबर का पोता था

Indian

लेकिन इसमें एक समय ऐसा भी आया जब मुगलों का पतन शुरू हुआ और यह धीरे-धीरे यह पूरी तरह खत्म हो गया

Indian kings

मुगलों के खिलाफ तो काफी भारतीय राजाओं ने मोर्चा खोला, लेकिन वो कौन है जिसने मुगलों को यहां से खदेड़ा

Time Period

बता दें कि 1526 में मुगल भारत में आए. वहीं मुगलों का शासन 1857 तक चलता भी रहा

British

वहीं मुगलों को भारत से खदेड़ने वाले और कोई नहीं बल्कि अंग्रेज थे.

Business

अंग्रेज आए तो भारत में व्यापार करने थे. लेकिन भारत आने के बाद वह पूरे भारत पर राज करना चाहते थे.

British In India

अंग्रेजों के कई लड़ाइयां लड़ने के बाद उन्होंने धीरे-धारे भारत की सत्ता अपना हाथ में ले ली.

Bahadur Shah Zafar

बता दें कि भारत में मुगल के अंतिम शासक मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर थे

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story