दिल्लीवाले ध्यान दें, अगले 2 महीने इन इलाकों में लगेगी भयंकर जाम

Zee News Desk
Apr 16, 2024

Delhiites

दक्षिण दिल्ली के सरिता विहार में फ्लाईओवर पर आने वाले 2 महीने में PWD द्वारा मरम्मत का काम किया जा सकता है.

Jam

ऐसे भी माना जा रहा है कि 1 मई से शुरू होने वाला काम 30 जून तक चल सकता है.

Ashram to Faridabad

इस स्थिति में आश्रम से फरीदाबाद के बीच लोगों को सफर करने में थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

Flyover

दोनों दिशाओं में फ्लाईओवर का की मरम्मत में लगभग 2 महीने लगने की संभावना है.

Traffic

दिल्ली ट्रैफिक के मुताबिक, मथुरा रोड से रोजाना लाखों गाड़ियां दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ आते जाते हैं.

Traffic Advisory

ऐसे में इस रोड में जाम मिलना लाजमी है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी यह साफ किया है कि मरम्मत कार्य 4 चरणों में पूरा किया जाएगा.

Lane

इस स्थिति में फ्लाईओवर पूरा बंद नहीं किया जाएगा बल्कि, आधी लेन बंद की जाएगी.

Traffic Jam

ऐसे में लोगों को काफी जाम का सामना करना पड़ सकता है.

Sarita Vihar

खासतौर पर सरिता विहार, न्यू फ्रेंडस, बदरपुर, कालिंदी कुंज, ओखला, फरीदाबाद में आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story