Interesting Facts: क्या आप जानते है दुनियाभर का इकलौता ऐसा पक्षी, जो कभी भी धरती पर नहीं रखता अपने पैर

Zee News Desk
Sep 08, 2023

Animals and Birds

पृथ्वी पर कई तरह-तरह के जीव जंतु और पशु पक्षी पाए जाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा पक्षी भी है जो कि कभी जमीन पर पर नहीं रखता.

Question's Answer

इस सवाल का जवाब दे पाना अच्छे से अच्छे लोगों के लिए मुश्किल होगा.

Hariyal

हरियल नाम का पक्षी कभी भी जमीन पर अपने पैर नहीं रखता है.

Treron Phoenicopterus

इस पक्षी को हरियल या हरियाल पक्षी के नाम से जाना जाता है और इस पक्षी का वैज्ञानिक नाम treron phoenicopterus है.

Nest

यह पक्षी हमेशा अपना घोंसला ऊंचे पेड़ों या फिर घने जंगलों में बनता है.

Bird's Beak

पक्षी की चोच की बात की जाए तो वह काफी मोटी और मजबूत होती है.

Bird Color

यह पक्षी देखने में एकदम तोते की तरह ही लगता है, लेकिन इसका रंग हल्का हरा और स्लेटी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story