Ichadhari Saap: क्या सच में होते है अपना रूप बदल लेने वाले इच्छाधारी सांप

Zee News Desk
Sep 08, 2023

Dangerous Creatures

सांपों को धरती पर सबसे खतरनाक जीवों में से एक जीव माना जाता है.

Species

धरती पर तकरीबन 2 हजार अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती है, जिसमें से 500 प्रजातियों ऐसी जिनका जहर कुछ सेकेंडों में ही जान ले लेता है.

Dangerous Snake

ये सांप करैत, ब्लैक मांबा, वाइपर, किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप होते है.

Superstition

सांपों को लेकर कई तरह के अंधविश्वास भी फैले हुए है.

Wish Snake

ऐसे में अपने कहानी, या फिल्मों में देखा होगा कि इच्छाधारी सांप अपना रूप बदल सकते है.

ऐसे में क्या यह सच है कि इच्छाधारी नाग होते है जो कि अपना रूप बदल सकते है.

Not True

एक्सपर्ट कहते है कि इच्छाधारी सांप जैसी कोई चीज नहीं होती है. यह सब लोगों की गलत धारणा का असर है.

Naagmani

लोग ये भी कहते है कि इच्छाधारी सांप के पास नागमणि होती है और जिस किसी के भी पास ये नागमणि होती है वह दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति बन जाता है.

Reality

अगर इसकी हकीकत देखे तो ऐसा कुछ भी नहीं है. असलियत में ऐसा कुछ नहीं होता है.

लोग इसे इसलिए मानते है क्योंकि ये बातें एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के लोगों को सुनाई जाती है, जिस वजह से लोग इसे सच मान लेते है.

VIEW ALL

Read Next Story