Sitafal Seed Benefits: बालों की समस्या को जड़ से दूर करेगा सीताफल का बीज

Zee News Desk
Sep 08, 2023

Custard Apple

सीताफल खाना सभी को पंसद होगा. सीताफल के फल के साथ-साथ उसके बीज भी काफी फायदेमंद होता है.

Custard Apple Seeds

लेकिन आप सीताफल को खाने के बाद इसके बीजों को फेंक देते होंगे.

Custard Apple Seeds Health Benefit

क्या आपको पता है कि सीताफल के बीज आपको कई बीमारियों से निजात दिला सकते हैं. आइए जानते हैं.

Anti oxident

सीताफल के बीज में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं.

vitamins

इस बीज में विटमीन-सी और बी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और आपके शरीर में खून की कमी को दूर करता है.

Hydrate

सीताफल के बीज में पाए जाने वाले मैग्नीशियम आपके शरीर को डाइड्रेट रखने मदद करते हैं.

Sugar control

अगर आप शुगर के मरीज हैं तो सीताफल का बीज आपके शुगर लेवल को भी कंट्रोल कर सकता है.

Medicine

इसके बीज को इस्तेमाल बहुत सारी दवाईयों को भी बनाने के लिए किया जाता है, क्योंकि इसमें कई रोगों से लड़ने की झमता होती है.

Hair problem

सीताफल के बीज को बकरी के दूध के साथ पिसकर लगाने से गंजापन खत्म हो सकता है.

lice in the hair

जिनके बालों में जुंए पड़ जाते हैं वो सीताफल के बीज को पीसकर लगाएं इससे बालों के जुएं कम हो जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story