2 हजार के नोटों को जमा करने की बढ़ी मियाद, इतने तारीख तक मिला मौका

Sep 30, 2023

2000 notes

जिन लोगों के पास अभी भी 2 हजार के नोट हैं उनके लिए बड़ी खबर है.

Date Extended

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार के नोट बदले की आखिरी तिथी को आगे बढ़ा दिया है.

7 October

अब 7 अक्टूबर तक लोग 2 हजार के नोट को जाकर बदलवा सकते हैं.

Reserve Bank of India

2000 के नोट को किसी भी बैंक में जाकर जमा करवाकर उसके बदले नए नोट को लिया जा सकता है.

ANI Tweet

समाचार एजेंसी ANI ने भी इस जानकारी को साझा किया.

DeadLine Before

इससे पहले रिजर्व बैंक ने इस डेडलाइन को 30 सिंतबर तक की थी.

Issues Circulation

बता दें कि RBI ने 19 मई 2023 को 2 हजार के नोट के लिए सर्कुलेशन जारी किया था.

93% Notes Back In Banks

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक 1 सितंबर 2023 तक 93 प्रतिशत नोट बैंक में वापस आ चुके हैं.

24000 Cr. Notes

तब RBI ने जानकारी दी थी कि अब भी 24000 करोड़ के 2 हजार के नोट मार्केट में मौजूद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story