आपको कंगाल बना दे किचन में रखी ये चीजें, इन बातों का रखे ध्यान

Zee News Desk
Aug 27, 2023

Energy

वास्तु शास्त्र में किचन को एक अलग महत्व दिया गया है, क्योंकि यहां पका हुआ भोजन ही हमें जीने की ऊर्जा प्रदान करता है.

किचन का सही दिशा में होना, खाना पकाते समय इन वास्तु शास्त्रों नियमों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है.

किचन में चीजों का रखरखाव और उपयोग सही तरीके से होना चाहिए.

Vastu Shastra

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें भूल कर भी किचन में नहीं रखनी चाहिए.

Negative Energy

इन चीजों की किचन में होना नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और साथ ही इससे सेहत सम्मान और धन की हानि भी होती है.

Broom in the Kitchen

वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी किचन में झाड़ू नहीं रखनी चाहिए.

Maa Lakshmi

किचन में झाड़ू रखने से मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.

Medicines

हमें किचन में दवाइयां रखने से भी बचना चाहिए. करना घर के लोगों को हमेशा बीमार रखता है.

Mirror in the Kitchen

किचन में शीशा रखना भी अशुभ माना जाता है. यह गलती घर में तेजी से गरीबी लाती है.

VIEW ALL

Read Next Story