इन तीन जीवों का घर में आना माना जाता है शुभ, कंगाल भी बन जाते है रईस

Zee News Desk
Nov 04, 2023

हिंदू धर्म में कई ऐसे जीवों के बारे में बताया गया जो कि आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकते है.

Parrot

ऐसी मान्यता है कि तोते का घर पर आना काफी शुभ माना जाता है. क्योंकि तोते का संबंध कुबेर जी के साथ बताया गया है.

ऐसा माना जाता है कि तोता कामदेव का भी वाहन हैं यही कारण है कि तोते को शुभ माना जाता है.

ऐसी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुध को वैभव का प्रतीक कहा गया है. तोते का संबंध गृह से भी बताया गया है.

Tortoise

अगर कछुआ आपके घर पर आ जाता है तो आपके घर में काफी बरकत आ जाती है. यही कारण है कि वास्तु शास्त्र में कछुए को शुभ कहा जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि घर में कछुआ का आना मां लक्ष्मी के घर में आगमन का संकेत देता है और इसी के साथ ही घर में सुख-शांति लाता है.

Black Ants

घर में चीटियों का दिखना काफी आम बात होती है. लेकिन अगर काली चीटियां आपके घर पर दिखाई देती है. यह समय आपके लिए शुभ माना जाता है.

ऐसी मान्यता हैं कि चींटी का संबंध न्याय के देवता शनि देव से माना जाता है, यहीं कारण है कि घर में बरकत के साथ-साथ सुख शांति बनी रहती है.

क्योंकि काली चींटियों के मुंह पर अंडा है जो कि बेहद शुभ माना जाता है. चीटियों के घर में दिखाई देना मतलब मां लक्ष्मी के घर आगमन का संकेत होता है.

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story