कचरे पर उगने वाला ये पौधा है सोना! साफ कर देगा शरीर का कोना-कोना

Zee News Desk
Nov 04, 2023

Bhatwas plant

ये पौधा दिखने में झाड़ी की तरह होता है.

Name

इस पौधे का इंग्लिश नाम क्लेरोडेंड्रम (Clerodendrum) है. सफेद रंग के फूल के कारण इसको व्हाइट बटरफ्लाई के नाम से भी जाना जाता है.

Bhatwas Name

इस पौधे को हर जगह अलग-अलग नाम से जाना जाता है.

Bhatwas plant benefits

आमतौर पर इस पौधे को भटवास, भट और भांत कहा जाता है. ये दिखने में बहुत खूबसूरत होता है.

White colour

पहले ये फूल सफेद रंग का होता है फिर बाद में ये लाल रंग का हो जाता है.

Medicinal properties

ये दिखने में जितना सुंदर होता है उतना ही औषधीय गुणों से भरपूर भी होता है.

Diabetes

भाट डायबिटीज, डायरिया, पायरिया सहित कई तरह की बीमारियों में संजीवनी बूटी का काम करता है.

Bhat leaves

भाट के फूल से लेकर जड़ और पत्तियां तक काम में आती है. ये भारत, बांग्लादेश और म्यांमार में पाया जाता है.

Ayurveda

भाट का इस्तेमाल दवाई को बनाने में आयुर्वेद में सदियों से इस्तेमाल किया जाता है.

Liver disease

भाट की पत्तियों से डायरिया, लिवर डिजीज और सिर दर्द जैसी समस्याओं का इलाज किया जाता है.

Dandruff

भाट के जड़ से डैंड्रफ, पायरिया, मलेरिया, स्कैबिज, स्किन डिजीज, घाव, सूजन, सांप के काटने, ट्यूमर, बिच्छू के काटने तक का इलाज किया जाता है.

Digestive system

ये पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story