Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें जूते-चप्पल, वरना पड़ सकते हैं मुसीबत में

Nikita Chauhan
Sep 24, 2023

वास्तु दोष-

वास्तु दोष होने से घर में कलह-क्लेश, धन संबंधी समस्या, बीमारी और अशांति बनी रहती है.

सही दिशा-

घर से जुड़ी कई चीजों के साथ जूते-चप्पल का संबंध भी वास्तु से होता है. इसलिए जूते-चप्पल रखने और उतारने से पहले सही दिशा के बारे में जरूर जाने लें...

दक्षिण या पश्चिम दिशा सही-

बाहर से आते वक्त जूते-चप्पलों को दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही उतारना चाहिए. क्योंकि, वास्तु के अनुसार, जूत-चप्पलों को घर के मुख्य द्वार पर उतारना अशुभ माना जाता है.

इस जगहों भूलकर भी रखें शू रैक-

कमरे में, सीढ़ियों के नीचे और घर के मुख्य द्वार पर भूलकर भी न रखें शू रैक.

दक्षिण-पूर्व दिशा-

घर में शू रैक को उत्तर, दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए.

मुख्य द्वार-

अगर आपके घर का मुख्य द्वार उत्तर या पूर्व दिशा में है तो जूते का रैक उस दिशा में म रखें

परिवार में कलेश-

घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पलों को अव्यवस्थित तरीके से रखने से परिवार में कलेश होता है.

बंद जगह पर रखें जूते-चप्पल-

घर में जूते-चप्पलों को खुले में रखने की, जगह किसी ऐसी अलमारी में रखें जो बंद हो.

साफ-

अगर आप जूते-चप्पलों को खुले स्थान पर रखते हैं तो ध्यान रखें कि वो अच्छी तरह से साफ-सुथरे हो.

लकड़ी अलमारी-

घर में जूते-चप्पल रखने के लिए घर में धातु की जगह लकड़ी अलमारी का इस्तेमाल करें.

घर में ना पहने चप्पल-

अक्सर लोग घर में चप्पल पहनकर रहते हैं, लेकिन ऐसा ना करें ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है.

VIEW ALL

Read Next Story