रणबीर-कैटरीना को लेकर बोले विक्की कौशल, मैं सैंडविच बन गया हूं!

Oct 13, 2023

Sam Bhadur Movie

शुक्रवार को विक्की कौशल की अपकमिंग मूवी सैम बहादुर का टीजर लॉन्च इवेंट रखा गया.

Sam Bahadur Teaser

इस दौरान विक्की कौशल को फिल्म सैम बहादुर को लेकर कई सवाल पूछे गए.

Tiger 3 Movie

एक सवाल जिसमें पूछा गया था, सैम बहादुर से पहले कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर-3 लॉन्च हो रही है. इसके बारे में क्या कहेंगे.

Vicky Kaushal on Katrina Kaif

इसपर उन्होंने कहा हम दोनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहिक हैं. मेरी फिल्म के बाद उनकी एक और मूवी रिलीज हो रही है.

Became Sandwitch

बड़े ही मजाकिया ढ़ंग में उन्होंने आगे कहा, तो इस वक्त मैं सैंडविच की तरह फील कर रहा हूं.

Ranbir kapoor's Animal Movie

इसके साथ ही रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ उनकी फिल्म क्लैश को लेकर पूछे सवाल में उन्होंने कहा...

Animal Clash With Sam Bahadur

ये पहली बार नहीं है जब दो बड़ी फिल्में पर्दे पर आई हो. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है.

Vicky Kaushal on Animal

एक साथ दो मूवी रिलिज होने पर ऑडियंस के लिए काफी कुछ देखने के लिए होता है.

Vicky Kaushal on Ranbir Kapoor

इसके साथ ही उन्होंने कहा एनिमल के लिए बहुत सारे लोग एक्साइटेड हैं. उनमें से मैं भी एक हूं.

Animal Release Date

बता दें कि विक्की कौशल की ये मूवी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. इसी दिन रणबीर कपूर की एनिमल भी रिलीज होगी.

Biography of Sam Manekshaw

विक्की कौशल इस मूवी में सैम मानेकशॉ का किरदार निभाएंगे. ये एक बॉयोग्राफी मूवी है.

VIEW ALL

Read Next Story