मूर्ख और ज्ञानी में क्या होता है फर्क, विकास दिव्यकीर्ति ने बताया अंतर

Zee News Desk
May 04, 2024

Vikas Divyakirti

आपने अक्सर डॉ विकास दिव्यकीर्ति के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखा होगा.

Students

यह अक्सर छात्रो को कुछ न कुछ सिखाते और बताते रहते हैं.

Famous

वहीं विकास दिव्यकीर्ति छात्रों के बीच काफि लोकप्रिय हैं.

Issue

उनके लोकप्रिय होने का एक कारण हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचारों को रखना है.

Foolish And Wise People

कुछ समय पहले ही विकास दिव्यकीर्ति ने मूर्ख और ज्ञानी लोगों के लक्षणों को बताया है.

Mind

विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि जिन लोगों में दिमाग होता है. वो व्यक्ति विनम्र होते हैं.

Study

अगर आपके पास विद्या है तो आप विनम्र हो जाएंगे.

Wise People

जिन लोगों में ज्ञान होता है वो किसी के कहने पर लड़ते नहीं हैं और न ही प्रवोक करने पर बहस करते है.

Foolish Person

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मूर्ख इंसान खुद को ज्ञानी समझता है. उसे लगता है कि उससे ऊपर कोई नहीं है.

Overconfident

जिन लोगों में ओवर कॉफिंडेंट होता है वह व्यक्ति भी मूर्ख होता है.

VIEW ALL

Read Next Story