Vikas Divyakirti

करियर बनाने और प्रेम की उम्र एक ही होती है

Akanchha Singh
Jul 13, 2024

Vikas Divyakirti Tips

कई बार ऐसा भी होता है कि दोनों के बीच संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है.

Vikas Divyakirti On Love

ऐसे में आइए जानते हैं विकास दिव्यकीर्ति इस पर क्या बोलते हैं.

Career

विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि करियर और प्रेम दोनों ही चीजें पूरा फोकस मांगती हैं.

Time

ऐसे में विकास दिवय दिव्यकीर्ति कहते हैं कि कई बार ऐसा देखा गया है कि 15-20 दिन प्रेम करने के बाद ऐसा लगता है कि कुछ और कर लेते.

Love

ऐसी समय में अगर प्रेम नीचे आ गया तो आप मुक्त होकर केवल पढ़ाई करें.

Fake Love

क्योंकि जो प्रेम देह का होता है या चेहरा देखकर होता है वो केवल 20 से 25 दिन का होता है.

Study

जिन लोगों को ऐसा प्रेम हो गया जो उन्हें मुक्त करता है, तो वो आपको पढ़ने और आगे बढ़ने से कभी नहीं रोकेगा.

Motivate

बल्कि आपको मोटीवेट करेगा आगे बढ़ने के लिए.

Disclamier

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story