दुनिया के दूसरे महंगे रिजॉर्ट में हुई थी विराट की शादी, प्रत्येक व्यक्ति पर हुआ था 1 करोड़ का खर्चा

Zee News Desk
May 03, 2024

Wedding

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 में हुई थी.

Second Most Expensive Resort

विराट और अनुष्का की शादी दुनिया की दूसरे सबसे महंगे रिजॉर्ट में हुई थी.

Italy

कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. वहीं इस शादी की चर्चा पूरी दुनिया भर में हुई थी.

75 to 100 Crores

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट और अनुष्का की शादी का 75 से 100 करोड़ रुपये का खर्च आया था.

50 Crores

इन दोनों कपल की शादी में मेहमानों पर ही तकरीबन 50 करोड़ रुपये का खर्च आया था.

Borgo Resort

इन दोनों कपल की शादी इटली के बोरगो रिजॉर्ट में हुई थी, जो टस्कनी के पास स्थित है.

यह रिजॉर्ट दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रिजॉर्ट माना जाता है.

सर्दियों के मौसम में यह रिजॉर्ट बंद रहता है. इसे सर्दियों में कोहली की शादी के लिए स्पेशल खुलवाया गया था.

1 Crores

कोहली की शादी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर हुआ था तकरीबन 1-1 करोड़ का खर्चा.

VIEW ALL

Read Next Story