नोएडा से लखनऊ की दूरी, कुछ घंटों में होगी पूरी

Deepak Yadav
Jul 16, 2024

Two expressways

यूपी दो एक्सप्रेसवे नोएडा से लखनऊ की दूरी को कम करने में मदद करेंगे.

Construction

यूपी में एक एक्सप्रेसवे का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है.

Primary Project

तो वही दुसरे एक्सप्रेसवे के प्राइमरी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है.

Noida to Kanpur

यह एक्सप्रेसवे नोएडा से लेकर कानपुर तक बनाया जाएगा.

380 Kilometers

इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 380 किलोमीटर होगी.

यह एक्सप्रेसवे नोएडा से शुरू होकर एटा, मैनपुरी और कन्नौज के रास्ते से होकर गुजरेगा.

Lucknow to Kanpur

वहीं दूसरे एक्सप्रेसवे का निर्माण लखनऊ से कानपुर तक किया जा रहे है.

वहीं इसके 2025 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद की जा रही है.

63 km

इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 63 किलोमीटर होगी.

VIEW ALL

Read Next Story