जानें कैसे फफूंद से बनता है दुनिया का सबसे महंगा इत्र

Divya Agnihotri
Jul 16, 2024

अगरवुड

दुनिया के सबसे महंगे इत्र का नाम अगरवुड (Agarwood) है.

आसमाकीट

अगरवुड को असम की विशेष लकड़ी आसमाकीट से बनाया जाता है.

कीमत

एक ग्राम अगरवुड इत्र की कीमत पांच हजार रुपये तक है.

50 लाख

अगरवुड इत्र बाजार में 50 लाख रुपये किलो तक बिकता है.

फफूंद का इस्तेमाल

दुनिया के सबसे महंगे इत्र को बनाने के लिए फफूंद का इस्तेमाल किया जाता है.

नमी

इत्र को बनाने के लिए पेड़ को उसकी छाल से अलग कर दिया जाता है और किसी नम जगह पर छोड़ देते हैं, जिससे वो सड़ जाए और उसमें फफूंद लग जाए.

तेल से इत्र

छाल सड़ने के बाद एक चिपचिपा पदार्थ छोड़ती है, जिसे प्रोसेस करके तेल और फिर इत्र बनाया जाता है.

पुराने पेड़

इत्र को बनाने के लिए ज्यादातर पुराने पेड़ों का इस्तेमाल किया जाता है.

40 साल

इस इत्र को बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेड़ लगभग 40 साल या उससे ज्यादा पुराने होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story