miracles: इस समय जुबान पर विराजमान होती हैं मां सरस्वती, होती है हर मनोकामना पूरी

Zee News Desk
Oct 19, 2023

हिंदू मान्यताओं के अनुसार दिन में एक बार मां सरस्वती हर व्यक्ति की जुबान पर आकर बैठती है.

अपने अक्सर लोगों को यह सुनते हुए सुना होगा कि उस व्यक्ति की काली जुबान है क्योंकि ऐसे व्यक्ति को ज्यादातर बातें सच हो जाती है.

हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को सबसे शुभ माना जाता है. सुबह 3 बजे के बाद और सूर्योदय के पहले के समय को ब्रह्म मुहूर्त माना गया है.

ऐसी मान्यता है कि सुबह 3:20 से 3:40 तक मां सरस्वती व्यक्ति की जुबान पर बैठती है इस समय के बीच बोली गई सभी बात सच हो जाती है.

इस समय अवधि के बीच में अगर कोई बात बोली जाए या फिर मन में सोची जाए तो वह जरूर पूरी होती है.

Speak Thoughtfully

इसलिए हमारे वाणी बुजुर्ग हमेशा कहते है कि वाणी में कटुता कभी नहीं होनी चाहिए. इसलिए हमेशा आपको सोच समझकर बोलना चाहिए.

मानसिक विकास के लिए छात्रों को प्रतिदिन ॐ ऐं हीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः: का जाप करना चाहिए.

Blessings

मां सरस्वती का आर्शीवाद पाने के लिए किसी का अहित न करें, वाणी हमेशा संयम रखे. किसी दूसरे व्यक्ति के लिए बुरा न सोचें.

Note

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story