इस समय डायबिटीज से बड़े से लेकर बच्चे तक जूझ रहे हैं.
Blood sugar level
डायबिटीज होने पर बल्ड शुगर लेवल बढ़ने लगता है. साथ ही इसके शुरुआती लक्षण की पहचान पैरों से की जा सकती है.
Diabetes symptoms
डायबिटीज पैरों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके शुरुआती लक्षण में आपको पैरों में झुनझुनी और दर्द शुरू हो जाता है. इसमें कई बार तो पैर सुन्न भी हो जाते हैं.
Tingling
पैरों में झपनझुनी पड़ने से पाचन, युरिन और दिल की सेहत पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ता है. ऐसे में कभी पैर सुन्न भी पड़ जाते हैं.
Athlete's foot
डायबिटीज के कारण आपके पैरों की नसे डैमेज होने लगती हैं. इससे आपको एथलीट्स फुट की समस्या हो सकती है.
Itching
इसमें आपके पैरों में खुजली, दरार और रेडनेस की समस्या आ सकती है.
Blood circulation
डायबिटीज के दौरान ब्लड सर्कुलेशन पर काफी असर पड़ता है, जिलके कारण पैरों में बल्ड फ्लो सही तरीके से नहीं हो पाता है. इससे आपके पैर में सूजन और रेडनेस की समस्या हो सकती है.
Nails
जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या रहती है, उनके नाखून में फंगल इफेक्शन का खतरा हमेशा बना रहता है. इसमें नाखून टूटने भी लग जाते हैं.