Neeraj chopra

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर रचा इतिहास.

Zee News Desk
Aug 28, 2023

Indian star neeraj chopra

भारत के स्टार नीरज चोपड़ा ने वो कर दिखाया है जो आज तक दूसरे भारतीय ने नहीं किया था.

World atheletic championship 2023

आपको बता दें कि 2023 का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में खेला जा रहा है.

Mens javelin throw event

मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 27 अगस्त को खेला गया है.

Javelin thrower neeraj chopra

इसमें नीरड़ा चोपरा ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.

World atheletic championship

नीरज चोपड़ा ने पहला थ्रो जरूर फाउल किया था लेकिन दूसरे ही थ्रो में इन्होंने गोल्ड को अपने नाम किया है.

Javelin throw

इस पूरे मैच में दूसरा कोई भी एथलीट इससे दूर भाला नहीं फेंक सका था.

Nadeem Arshad

पाकिस्तानी खिलाड़ी नदीम अरशद दूसरे नंबर पर रहे और इन्हें सिल्वर मेडल जीतकर ही संतोष करना पड़ा.

Neeraj Chopra win Gold

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

2022 championship

इसके पहले 2022 में नीरज ने चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.

VIEW ALL

Read Next Story