Indian space mission

भारत ने हाल ही में चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर दुनिया को अपनी एक बार फिर से अपनी काबिलियत का परिचय कराया है.

Zee News Desk
Aug 28, 2023

Space

इसमें कोई शक नहीं है कि दुनिया के कई देश अंतरिक्ष में मनुष्य को पहुंचाने और बसाने से जुड़ी संभावना तलाश रहे हैं.

Death in space

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर अंतरिक्ष में जाकर मनुष्य की मौत हो जाए तो उनके शरीर के साथ क्या होगा.

20 death in space

अब तक हुए तमाम स्पेस मिशन में 20 लोग मारे जा चुके हैं.

Astronaut

1986 से 2003 तक नासा के एक अंतरिक्ष मिशन के दौरान तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी.

Astronaut Death

अगर पृथ्वी की कक्षा में कोई इंसान मर जाता है तो चालक दल कुछ घंटों के भीतर एक कैप्सूल में शरीर को पृथ्वी पर वापस ला सकते हैं.

Mission Chand

यही हादसा अगर चंद्रमा पर हो तो दल कुछ दिनों के बाद शव के साथ घर लौट सकता है.

NASA protocoal

नासा के पास ऐसी घटनाओं के लिए पहले से ही विस्तृत प्रोटोकॉल मौजूद है.

Mars planet

अगर यही मौत मंगल ग्रह की 300 मिलियन मील की यात्रा के दौरान हो जाए तो स्थिति कुछ अलग होगी. ऐसे में चालक दल मुड़कर वापस नहीं आ पाएंगे. ऐसे में मिशन पूरा होने के बाद ही दल के पृथ्वी पर लौटने की संभावना है.

end the space mission

इस स्थिति में चालक दल मिशन खत्म होने तक शव को एक अलग कक्ष या बॉडी बैग में सुरक्षित रखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story