Endometriosis

एंडोमेट्रियोसिस सिर्फ महिलाओं में होने वाली स्वास्थ्य समस्या है.

Zee News Desk
Aug 28, 2023

Pelvic pain

इसका सबसे प्राथमिक लक्षण पेल्विक पेन (pelvic pain) है. ये अक्सर मासिक धर्म से जुड़ा होता है. इसमें मासिक धर्म में होने वाले दर्द से ज्यादा ऐंठन होती है और इस तरह का दर्द समय के साथ बढ़ता भी है.

Heavy bleeding during periods

पारियड्स के दौरान इसमें हैवी ब्लीडिंग भी हो सकती है.

Women face infertility

एंडोमेट्रियोसिस पीड़ित महिलाओं को बांझपन का भी सामना करना पड़ सकता है.

Researchers

शोधकर्ताओं ने देखा है कि कैसे डेनिश महिलाओं ने स्वास्थ्य साधन का इस्तेमाल किया और यहीं तक नहीं इन महिलाओं ने 2000 से 2017 के बीच में एंडोमेट्रियोसिस से ठीक होने वाली 21,616 महिलाओं पर नजर रखी.

Denmark aarhus university

डेनमार्क के आरहूस विश्वविद्यालय के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग से पीएचडी छात्र अन्ना मेलगार्ड ने रिसर्च के बारे में बताया.

Health care professionals

ये अध्ययन उन स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के लिए भी दिलचस्प है जो प्रेग्नेंसी की उम्र वाली महिलाओं से बातचीत करते हैं या जो स्वास्थ्य देखभाल से गुजर रही हैं.

Found the study

इस अध्ययन में ये भी पाया गया है कि एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसके निदान में काफी समय भी लग सकता है. किसी महिला में इसके लक्षण पहली बार दिखने से लेकर ठीक होने तक दस साल तक का समय भी लग सकता है.

Anna Melgaard

इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे अन्ना मेलगार्ड ने बताया कि औरतों को इसका इलाज करना मुश्किल भी हो सकता है.

Endometriosis normal and abnormal symptoms

इन्होंने ये भी कहा कि सामान्य और असामान्य लक्षणों के बीच पहले अंतर करें.जब सही लक्षण का पता लग जाए उसके बाद ही डॉक्टरों की मदद लें.

endometriosis women consume

एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित महिलाओं को ताजे फल, सब्जियों, फ्रूट चाट और अखरोट जैसी चीजों का सेवन करना चाहिए.

alcohol should be avoided

शराब, कैफीन और सोडा जैसे पेय पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story