अगर आप खुद सिंगल घूमने जाते हैं तो कई बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन अगर परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं, तो इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए.

Shikhar Negi
May 20, 2023

सही जगह का चुनाव

समर वेकेशन पर बच्चों के साथ टाइम बिताने के लिए जरूरी होता है कि सही जगह का चुनाव भीड़ भाड़ वाली जगहों से अलग करें.

पहले से बुकिंग करें

जगह का चुनाव करने के बाद वहां की बुकिंग जरूर होती है. लंबे सफर पर निकलने वाले हैं तो सबसे पहले टिकट बुकिंग जरूर करा लें.

सामान पैकिंग अच्छे से

कहीं भी जाने से पहले सबसे बड़ी समस्या रहती है, पैंकिग की. इसलिए मौसम के अनुसार कपड़े पैंकिग कीजिए. ताकि आपको कोई समस्या न हो.

फर्स्ट एड बॉक्स पैक करें

समर वेकेशन में बच्चों को चोट लग सकती है, या फिर तबीयत खराब होना आम हो जाता है. इसलिए यात्रा से पहले मेडिकल संबंधी चीजें रखे.

नाश्ता और पानी

अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो पहले ही खाना ऱख लें. इसके अलावा गर्मी में आप नारियल पानी, ताजे फल आदि रख सकते हैं.

चार्जर्स

फोन, लैपटॉप, या वॉच चार्जर को सफर में जाने से पहले रख लेना चाहिए. वरना आपकी पूरी यात्रा खराब हो सकती है.

सनस्क्रीन और लिप बाम

गर्मियों में सनस्क्रीन आपके शरीर के लिए दवा साबित हो सकती है. क्योंकि गर्मी में ज्यादा समय आप बाहर बिताते हैं, इसलिए आपकी त्वचा इससे अच्छी रहेगी.

धूप का चश्मा

गर्मी का मौसम है तो जरूरी है कि आप तेज धूम से अपनी त्वचा के साथ-साथ आंखों का ख्याल भी रखेंगे. इसलिए धूम का चश्मा ले जाना न भूले.

स्विमसूट

अगर आप छुट्टी पर तैरने जाना चाहते हैं तो कुछ स्विमसूट पैक करना हमेशा अच्छा होता है. इसे आप रखना न भूले.. ये आपके बहुत काम आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story