इस पौधे को घर पर लगाने से अगर आप इसके संपर्क में लगातार आते रहते हैं तो आपको स्किन इरीटेशन के साथ साथ वॉमिटिंग और डायरिया जैसी समस्या हो सकती है.
Bonsai Plant
इस पौधे को अपने घर के लिविंग रूम में लगाने से जीवन में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है. साथ ही आप कई तरह की स्वास्थय समस्या से परेशान हो सकते हैं.
Lily Plant
इस पौधे की कई प्रजातियां हैं. अगर गलत पौधा आपके घर में आ जाए तो आपको सिर दर्द, अपच और यहां तक की आंखों की समस्या हो सकती है.
Cactus Plant
इस पौधे में कांटे होने की वजह से इससे एक बूंद पानी भी बाहर नहीं जाता है. इस पौधे की बनावट ही ऐसी होती है कि हवा से पानी को निकाल सकता है. इसे कमरे में लगाने से क्या नुकसान हो सकता है ये आप समझ सकते हैं.
Ficus Plants
इसके waxy पत्तो के कारण ये धूल बड़ी तेजी से जमा करता है जिसके कारण घर हमेशा ही गंदा लगेगा.
Areca Palms
ये महंगा मिलने वाला पौधा घर में कीड़ो खासकर मकड़ियों को आपके घर में जगह देने का काम करेगा, जिससे आसानी से छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है.
Euphorbia Trigona
इस पौधे के पत्तों में मौजूद चिपचिपा पदार्थ आपके स्किन इरीटेशन की समस्या को बढ़ा सकता है.
Succulents
ये पौधे घरों में छोटे-छोटे कीड़ों को घरों में दावत दे सकते हैं. ये इतनी तेजी से फैलते हैं कि इनसे छुटकारा पाना मुश्किल होगा.
Cyclamen
इनके कारण घर में आने वाले पेस्ट (pest) कई तरह से आपकों परेशानी में डाल सकते हैं.
Fake Plants
ये आपके घर के अंदर की हवा को साफ तो करते नहीं है केवल गंदगी ही बढ़ाते हैं.
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.