अंदर से कैसे होंगे स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के कोच?

Sep 02, 2024

भोपाल से पटना और उत्तर रेलवे से मुंबई के लिए दिसंबर तक दो स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें भी शुरू होंगी.

इन दोनों ट्रेनों में 16-16 कोच होंगे, जिनमें एसी 3 टियर के 11 कोच, एसी 2 टियर के 4 कोच और एसी फर्स्ट होंगे.

ट्रेन की कुल बर्थ क्षमता 823 होगी, जिसमें 611 यात्री एसी 3 टियर, 188 यात्री एसी 2 टियर, और 24 यात्री एसी फर्स्ट में आएंगे.

नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस के किराए के बराबर होगा, जिससे सुविधा मिल सकेगी.

वंदे भारत स्लीपर यह एक ऑटोमैटिक ट्रेन होगी. ट्रेन की औसत रफ्तार 160/kmph के करीब होगी.

भारतीय रेलवे और बीईएमएल ने मिलकर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोच को अंदर से वर्ल्ड क्लास का बनाया गया है.

यह ट्रेन अंदर से बेहद लग्जरी और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से युक्त है, जिसमें कई तरह की सुविधाएं होंगी.

ट्रेन में जीएफआरपी पैनल, ऑटोमैटिक गेट, मॉडर्न टॉयलेट और इंटीग्रेटेड रीडिंग जैसी कई सुविधाएं होंगी.

ट्रेन की सीट की बात करें तो यह बेहद लग्जरी होंगी. विंडो और अन्य जरूरी चीजें भी बेहतरीन होंगी.

VIEW ALL

Read Next Story