मध्य प्रदेश में नई रेल लाइन मंजूर, मालवा को होगा बड़ा फायदा

Arpit Pandey
Sep 02, 2024

इंदौर से मनमाड़

मध्य प्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के मनमाड़ के बीच नई रेल लाइन बिछाई जाएगी.

309 किलोमीटर

इंदौर से मनमाड़ के बीच बिछने वाली यह नई रेल लाइन 309 किलोमीटर लंबी होगी.

18036 करोड़

रेलवे की इंदौर से मनमाड़ लाइन बिछाने की परियोजना में 18, 036 करोड़ रुपए लगेंगे.

इन जिलों को फायदा

मध्य प्रदेश के इंदौर, धार, बड़वानी और खरगोन जिले को इस लाइन से बड़ा फायदा होगा.

2029 डेडलाइन

2029 तक इंदौर से मनमाड़ के बीच रेल लाइन बिछाने का काम पूरा होने की उम्मीद की जा रही है.

इंदौर से मुंबई

इंदौर से मुंबई के लिए इस नई रेल लाइन के बिछने के बाद सीधा रेलवे रूट शुरू हो जाएगा.

धार बड़वानी का विकास

धार जिले में तीसरी तो बड़वानी जिले में पहली रेल लाइन होगी, दोनों जिलों का विकास तेज होगा.

30 स्टेशन

इंदौर से मनमाड़ के बीच बिछने वाली इस रेल लाइन के तहत कुल 30 नए स्टेशन बनाए जाएंगे.

ट्रांसपोर्टेशन आसान

इंदौर मनमाड़ रेल लाइन से एमपी से महाराष्ट्र के बीच ट्रांसपोर्टेशन और आसान हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story