इंदौर में 26 हजार घंटियों से बनाए गए 25 फीट के हनुमान.

Zee News Desk
Apr 24, 2024

आपने बजरंग बली को टीवी में कई रूपों में देखा होगा, पर क्या कभी घटियों से बने हनुमान जी के दर्शन किए है.

अगर नहीं किए है तो, इंदौर शहर में आपको हनुमान जी इस खास रूप के दर्शन होंगे.

इंदौर के फीनिक्स सिटाडेल मॉल में 25 फुट ऊंची हनुमान जी के प्रतिमा को तैयार किया गया है.

इस हनुमान जी की खास बात ये है कि ये पूरी तरह से घंटियों से बने हुए है.

इनके निर्माण में 26 हजार घंटियों का इस्तेमाल हुआ है.

इस बेहद खास प्रतिमा को कलाकार चारुवी अग्रवाल ने बनाया है.

चारुवी अग्रवाल का यह "डिवाइन रेडियंस" एक आश्चर्यजनक कृति है.

यह डिवाइन रेडियंस हनुमान प्रतिमा आध्यात्मिकता के सार को दर्शाती है.

इंदौर में यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story