देखें इंदौर में सजी दुनिया की अनोखी गणपति झांकियां

Shyamdatt Chaturvedi
Sep 28, 2023

निगम की झांकी

गणपति उत्सव निगम की झांकी में हनुमान अष्टक का वर्णन किया गया है.

मालवा मिल की झांकी

मालवा मिल की झांकी भी बड़ी खास बनाई गई है. यहां छत्रपति शिवाजी महाराज की गाथा सुनाई जाती है.

राजकुमार मिल की झांकी

राजकुमार मिल में तीन झांकियां बनाई गई हैं. इनमें पूतना वध और खाटू श्याम भगवान की कथा और लकड़ी की काठी दिखाई गई है.

आईडीए की झांकी

आईडीए में बनाई गई झांकी बड़ी जोरदार बनाई गई है. यहां भगवान कृष्ण का जन्म दिखाया गया है.

हुकमचंद मिल की झांकी

हुकमचंद गणेशोत्सव समिति सौ साल पहले निकली अपनी पहली झांकी बनाई है. यहां भगवान कृष्ण और विष्णु की लीलाएं दिखाई गई हैं.

कई और झांकियां

इंदौर में कई और झांकियां बनाई गई हैं जो लोगों को आकर्शित कर रही हैं.

मनमोहक झांकियां

शहर में कई मनमोहक झाकियां लगाई गई हैं. बता दें इंदौर अपने गणपति उत्सव के लिए फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story