मध्य प्रदेश में बारिश के बाद खिल उठता है प्रकृति का जलजला, क्या आपने देखे हैं ये अद्भुत झरने

Abhay Pandey
Jun 27, 2024

मानसून ने दी दस्तक

मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, बालाघाट जैसे कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.

प्राकृतिक सुंदरता

मध्य प्रदेश में बारिश के बाद यहां की प्राकृतिक सुंदरता और निखर आता है.

खूबसूरत नदियां

यहां की खूबसूरत नदियां, झरने, पहाड़ और जंगल किसी का भी मन मोह सकते हैं.

खूबसूरत झरने

अगर आप इस मानसून में एमपी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको यहां के 5 खूबसूरत झरनों के बारे में बताएंगे. जहां आप घूम सकते हैं.

पातालपानी

पातालपानी मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित एक खूबसूरत झरना है. यह करीब 300 फीट ऊंचा है. इसे देखने दूर-दूर से पर्यटक आते रहते हैं.

धुंआधार

भेड़ाघाट में नर्मदा की 50 फीट गिरती धार को देखना अद्भुत है. यहां का पानी सफेद धुएं की तरह उड़ने लगता है. इसीलिए इसे धुंआधार कहा जाता है.

रनेह फॉल्स

रनेह जलप्रपात को भारत का ग्रांड कैन्यन कहा जाता है. रनेह झरना घाटी 5 किमी लंबी है और इसका निर्माण ज्वालामुखी के विस्फोट से हुआ था.

बी-फॉल्स

सतपुड़ा की पहाड़ियों पर स्थित बी-फॉल्स पचमढ़ी का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यह झरना यहां के आकर्षण का मुख्य केंद्र है.

पांडव जलप्रपात

यहां झरना 30 मीटर की ऊंचाई से दिल के आकार के कुंड में गिरता है. यहां कलकल करता झरना जिसे देखना मनोहारी दृश्य लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story