देश भर में 1 जून 2023 से 5 बड़े बदलाव हो गए हैं.

Ruchi Tiwari
Jun 01, 2023

ये पांच बदलाव आम जनता की जेब पर सीधा असर डालेंगे.

1 जून से कुछ चीजों के दाम घटे हैं तो वहीं कुछ चीजों के दाम बढ़ गए हैं.

तो आइए जानते हैं इन बदलावों से आपको फायदा होगा या झेलना पड़ेगा नुकसान-

घट गए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम-

19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 83.50 रुपए की कटौती की गई है.

टू-व्हीलर्स हुए महंगे-

1 जून से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के दाम बढ़ गए हैं.

एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर-

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों के लिए देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर कंप्लीमेंट्री लाउंज के इस्तेमाल में बदलाव किया गया है.

EPFO के नियम में बदलाव-

EPFO ने PF खाता के जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब सभी खाताधारकों का PF अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है.

100 दिन 100 भुगतान-

भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जून से '100 दिन 100 भुगतान' अभियान शुरू किया है, जिसके तहत 100 दिनों में देश के हर जिले में टॉप 100 अनक्लेम्ड जमा राशि का पता लगाया जाएगा और उनका निपटान किया जाएगा.

ये सभी नियम आम जनता से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं, जो 1 जून 2023 से प्रभावी हो गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story