Adhik Maas Amavasya

मनोकामना सिद्धि के लिए आज ही करें 6 काम, मिलेगा मां लक्ष्मी और पितरों का आशिर्वाद

Shyamdatt Chaturvedi
Aug 16, 2023

कब लगा था अधिमास

सावन के अधि मास लगा शुरुआत 18 जुलाई से हुई थी, जिसकी समाप्ति 16 अगस्त 2023 को होगी.

अंतिम दिन करें 6 काम

सुख-समृद्धि, धन-वैभव और खुशहाली के लिए अधिक मास के अंतिम दिन कुछ काम जरूर करने चाहिए.

पिंडदान या तर्पण

अधिक के अंतिम दिन पितरों के निमित्त पिंडदान या तर्पण करें. इससे उन्हें मोक्ष मिलेगा और वो पितृ प्रसन्न होंगे.

तुलसी में दीप

पूरे माह तुलसी में दीप नहीं जला पाए तो अधिक मास की अमावस्या पर यह काम जरूर करें. इससे दोष दूर होंगे.

मंदिर दर्शन

मंदिर जाकर भगवान की पूजा-अर्चना जरूर करें और लक्ष्मी के वास के लिए मुख्य द्वार पर दीपक भी जलाएं.

दान से निदान

अमावस्या को सामर्थ्यनुसार गरीब व जरूरतमंदों में अन्न, वस्त्र, तिल या धन का दान करें.

गंगा स्नान

अधिक मास के आखिरी दिन पवित्र नदी में स्नान जरूर करें. ऐसा संभव न हो तो पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं.

ध्यान जरूरी

आज अपने पूर्वजों को याद करें और उनकी बताई सीखों को भी याद करें. इससे आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

Disclaimer

यहां बताई गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर है. अधिक जानकारी के लिए धर्म विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं. Zee Media इसकी पुष्टी नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story