मां नर्मदा के चरणों में बना था MP का ये खास किला; आज भी सैलानियों की है पसंद
Abhinaw Tripathi
Nov 14, 2024
MP Historical Fort
मध्य प्रदेश में कई प्रसिद्ध किले हैं जो देश- दुनिया के सैलानियों को अपनी तरफ खींच लेते हैं. यहां पर दूर- दूर से लोग घूमने फिरने आते हैं, ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं एमपी के एक ऐसे किले के बारे में जो अपने आप मं अलौकिक है.
अलौकिकता
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ऐसा किला है जो अपनी अलौकिकता के लिए देश भर में प्रसिद्ध है.
अहिल्या फोर्ट
ये किला महेश्वर में स्थित है, जिसे अहिल्या फोर्ट के नाम से जानते हैं इसका इतिहास काफी ज्यादा दिलचस्प है.
किले का निर्माण
महेश्वर को अपनी राजधानी बनाने के साथ ही 1700 ई. में होलकर स्टेट की महारानी देवी अहिल्या बाई होलकर ने इस किले का निर्माण करवाया था.
गौरव गाथा
ये किला आज भी होलकर राजवंश तथा रानी अहिल्याबाई के शासनकाल की गौरव गाथा का बखान करता प्रतीत होता है.
भगवान शिव
किले के झरोखों, दरवाजों एवं दीवारों और मंदिरों के गुंबजो पर कलाकृतियां उकैरी है. अंदर कुछ कदमों की दूरी पर ही भगवान शिव का बड़ा मंदिर है.
सुरक्षित
किले के परिसर में ही राजराजेश्वर मंदिर, विठलेश्वर और अहिलेश्वर मंदिर भी है. यें मंदिर भी किले की तरह आज भी पूरी तरह सुरक्षित है.
चरणों में
यह किला नर्मदा नदी से लगा हुआ है, अहिल्याबाई होल्कर के कालखंड में बनाये गए यहां के घाट बहुत सुन्दर हैं, देखने पर ऐसा लगता है कि मां नर्मदा के चरणों में ये बना है.
धार्मिक जानकारी
ये किला साल पर पर्यटकों के लिए खुला रहता है. ऐसे में अगर आप घूमने- फिरने के शौकीन हैं तो इस किले का दीदार करने जा सकते हैं, आपको ऐतिहासिक और धार्मिक जानकारी मिल सकती है.