दिमाग को चौकन्ना कर देगी आइंस्टीन की ये बातें, पढ़ने से पहले जान लें इसे
Abhinaw Tripathi
Jun 02, 2024
Albert Einstein ke Vichar
तैयारी करने वाले छात्रों को रिजल्ट आने के बाद कभी- कभी निराशा हाथ लगती है. इससे वो परेशान भी रहते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं अल्बर्ट आइंस्टीन के विचारों के बारे में जो उनके जीवन में काफी काम आएगा.
सिद्धातों वाला व्यक्ति
सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत करिए, बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए.
मायने
हर वो चीज जो गिनी जा सके मायने नहीं रखती और हर वो चीज जो मायने रखती है वो गिनी नहीं जा सकती.
जीनियस
हर कोई जीनियस है. लेकिन अगर आप एक मछली को पेड़ पर चढ़ने की काबिलियत के हिसाब से आंकेंगे तो वो पूरी उम्र यही सोच कर जियेगी कि वो मूर्ख है.
जिंदगी
जिंदगी साइकिल चलाने की तरह है. अपना बैलेंस बनाए रखने के लिए आपको चलते रहना होता है.
जिंदगी कैसे जिएं
जिंदगी जीने के केवल दो ही तरीके हैं. एक ऐसे कि मानो कुछ भी चमत्कार ना हो. दूसरा ऐसे कि मानो सबकुछ एक चमत्कार हो.
प्रशंसा का प्रभाव
प्रशंसा के भ्रष्ट प्रभाव से बचने का एकमात्र तरीका काम करते रहना है.
बुद्धिमता
बुद्धिमता का सही संकेत ज्ञान नहीं, बल्कि कल्पना है.
वक्त कम है
वक्त बहुत कम है यदि हमें कुछ करना है तो अभी से शुरुआत कर देनी चाहिए.