सीहोर का ऑल सेंट्स चर्च: स्कॉटलैंड से कनेक्शन, वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों पर आधारित

Abhay Pandey
Jul 14, 2024

ऑल सेंट्स चर्च

मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित, बॉस बहेड़े के पास, ऑल सेंट्स चर्च अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसे एशिया का सबसे खूबसूरत चर्च माना जाता है.

190 साल पुराना

190 साल पुराना यह चर्च ब्रिटिश वास्तुकला का एक शानदार नमूना है. इसे बनने में 27 साल लगे थे.

चर्च का निर्माण

चर्च का निर्माण 1834 में ब्रिटिश सरकार के पहले राजनीतिक एजेंट, जेडब्ल्यू ओसबोर्न ने अपने भाई की याद में करवाया था.

पहली प्रार्थना

1860 में इस चर्च में पहली प्रार्थना हुई थी. तब से ईसाई समुदाय यहां इकट्ठा होता आ रहा है.

चर्च का डिजाइन

चर्च का डिजाइन स्कॉटलैंड के एक चर्च से प्रेरित है. लाल पत्थर से बनी दीवारों पर स्कॉटिश चर्च जैसी नक्काशी देखने लायक है.

मनमोहक

चर्च के आसपास बांस के झुरमुट लगाए गए हैं जो इसे और भी मनमोहक बनाते हैं.

वास्तु के सिद्धांतों का भी पालन

कहा जाता है कि चर्च के निर्माण में वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों का भी पालन किया गया था.

भोपाल रियासत का पहला चर्च

कहा जाता है कि ये भोपाल रियासत का पहला चर्च था. इसलिए ऑल सेंट्स चर्च का ऐतिहासिक महत्व भी है.

VIEW ALL

Read Next Story