सस्ता दाम, बढ़िया सामान, शॉपिंग के लिए बेस्ट है इंदौर का ये मार्किट
Jul 14, 2024
रानीपुरा मार्केट
इंदौर के राजवाड़ा के पास स्थित रानीपुरा मार्केट,यह मध्य प्रदेश के सबसे बड़े थोक बाजारों (largest wholesale markets) में से एक है.
(Photo credit: AI for Visual representation)
सस्ता सामान
यहां मिलने वाले सस्ते सामान की वजह से छोटे व्यवसायी, खासकर महिलाएं, यहां से खरीदारी करती है.
(Photo credit: AI for Visual representation)
मार्केट की खासियत
इस मार्केट ने कई महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने और आर्थिक रूप से मजबूत बनने का अवसर दिया है.
(Photo credit: AI for Visual representation)
उपयोगी वस्तुएं कम कीमत पर उपलब्ध हैं
यहां बैग, पर्स, साड़ी कवर, ज्वेलरी बॉक्स जैसी महिलाओं के लिए उपयोगी वस्तुएं कम दामों में मिलती हैं.
(Photo credit: AI for Visual representation)
महिलाएं व्यापार शुरू कर सकती हैं
20,000 से 25,000 रुपये में महिलाएं बैग की दुकान शुरू कर सकती हैं.
(Photo credit: AI for Visual representation)
कम लागत में पूरा पैकेज
दुकानदार महिलाओं को कम लागत में बैग का पूरा पैकेज उपलब्ध कराते हैं, जिसमें 40% मार्जिन का लाभ होता है.
(Photo credit: AI for Visual representation)
ये बटुए महिलाओं के बीच लोकप्रिय हैं
स्लिंग बेग, फैंसी बैग, छोटे पर्स महिलाओं के बीच लोकप्रिय हैं.
(Photo credit: AI for Visual representation)