मध्य प्रदेश में खुदाई के दौरान मिली प्राचीन तोप, JCB निकाली बाहर

Jun 27, 2024

खुदाई में मिली तोप

मध्य प्रदेश के खजुराहो में तालाब खुदाई के दौरान प्राचीन तोप मिली है.

खर्रोही गांव

यह प्राचीन तोप खजुराहो से सटे खर्रोही गांव के तालाब में मिली है.

जेसीबी से निकाली बाहर

खुदाई के दौरान मिली तोप को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.

प्राचीन है तोप

खजुराहो में मिली तोप राजा-महाराजाओं के जमाने की बताई जा रही है.

थाने में रखवाई

तोप निकलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे थाने में रखवाया है.

40 किलो वजन

इस प्राचीन तोप का वजन 40 किलो से भी ज्यादा का बताया जा रहा है.

पुरातत्व विभाग

पुरातत्व विभाग इस तोप की जांच करके जानकारी जुटाने का काम करेगा.

प्राचीन एरिया

खजुराहो बुंदेलखंड का प्राचीन एरिया है, जहां पर महाराजा छत्रसाल का शासन रहा है.

भीड़ जुटी

तोप मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story