इंदौर के करीब यहां 13 झरनों के पीछे छिपा है ये अद्भुत शिवलिंग, रावण से भी है कनेक्शन!

Abhay Pandey
Jul 22, 2024

सिरवेल महादेव

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के करीब खरगोन जिले में सतपुड़ा पर्वत की चोटी पर स्थित सिरवेल गांव में यह प्राचीन शिवलिंग विराजमान है.

वर्षों पुरानी धरोहर

सिरवेल महादेव मंदिर प्राकृतिक धरोहर है, जो हजारों सालों से लोगों की आस्था का केंद्र रहा है.

रामायण काल से जुड़ा इतिहास

ऐसा माना जाता है कि प्राचीन शिवलिंग का इतिहास रामायण काल ​​से जुड़ा हुआ है.

रावण ने दसों सिर अर्पण किए थे

मान्यता है कि रावण ने यहीं भगवान शिव को अपने दसों सिर अर्पण किए थे.

दर्शन के लिए कठिन रास्ता

बता दें कि 13 झरनों को पार कर, घुमावदार पहाड़ों और लोहे की सीढ़ी चढ़कर गुफा तक पहुंचना पड़ता है.

अद्भुत नजारे

कठिन रास्ते के बावजूद, यहां के प्राकृतिक नजारे मनमोहक हैं. गुफा के अंदर स्थित शिवलिंग पर स्वयंभू रूप से बूंद-बूंद पानी गिरता है.

धार्मिक महत्व

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से अनेक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story